चतरा, मई 13 -- चतरा, प्रतिनिधि। पुलिस ने बाइक चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। युवक की पहचान शहर के कठौतिया मुहल्ला निवासी श्यामदेव राम के पुत्र रुपेश कुमार के रूप में हुई है। रूपेश शहर के चौंर मोहल्ला निवासी शशिकांत कुमार के घर से बाइक चोरी कर भाग रहा था। इसी दौरान गश्ती दल पुलिस की नजर में उस पर पड़ी और तब तक रूपेश बाइक खड़ी कर भागने लगा। पुलिस ने उसे खड़ेड कर पकड़ा। इसके बाद चोरी की घटना सामने आई। सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि चौंर मोहल्ला निवासी शशिकांत कुमार शनिवार की शाम अपने घर के बाहर बाइक खड़ी की थी। रूपेश उनके घर के पास से बाइक निकाल कर ले जा रहा था। इसी दौरान गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...