हापुड़, दिसम्बर 9 -- कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल के पार्ट्स और बाइक काटने के उपकरण बरामद किए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस टीम ने अशोक इंटर कालेज के पास से ग्राम सरावा निवासी ललित और हर्षित शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के पार्टस बरामद किए गए और बाइक काटने के उपकरण बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह बाइक उन्होंने गांव निवासी पवन सैनी के घर के बाहर से चोरी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...