भदोही, नवम्बर 26 -- ज्ञानपुर। नगर पंचायत ज्ञानपुर के वार्ड नंबर छह कुंवरगंज निवासी सत्यम गुप्ता ने चोरी हुई बाइक को लेकर कोतवाली ज्ञानपुर में तहरीर दी। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की। बताया कि 22 नवंबर को वह रात करीब आठ बजे अपने चाट की दुकान स्थित दुर्गागंज त्रिमुहानी के पास बाइक खड़ी किया था। लेकिन कुछ ही समय बाद बाइक गायब हो गई। काफी खोजबीन की गई लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। ऐसे में मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...