हरदोई, मई 1 -- पाली। दो दिन पाहले चोरी हुई बाइक को पुलिस ने दो चोरों सहित बरामद कर लिया। तीसरा चोर अभी फरार है। कागजी कार्रवाई कर पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है। गांव पश्चिमी गदरिया निवासी आदेश ने पुलिस को मंगलवार को तहरीर दी। इसमें गांव निवासी दो सगे भाइयों सुरेश, आदेश और रवि उर्फ रविकांत निवासी मरकडा थाना सवायजपुर पर घर के बाहर खड़ी बाइक सोमवार को चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक जय नारायण मिश्रा, विपिन सिंह, राम अवतार कांस्टेबल गुरजीत सिंह ने पाली रूपापुर मार्ग पर गदरिया मोड़ के पास सुरेश व रवि को गिरफ्तार कर लिया। दोनो की निशानदेही पर चोरी हुई बाइक बरामद की गई। एसओ ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन...