प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मानिकपुर के पूरे झाऊलाल का पुरवा निवासी शुभम यादव ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि वह लाइट लगाने का काम करता है। आठ अक्तूबर को अपनी बाइक मनीष केसरवानी के घर पर खड़ी कर रामलीला देखने चला गया। रात दो बजे लौटा तो बाइक गायब थी, खोजबीन के दौरान प्रियांशु यादव ने बताया की उसकी बाइक सुल्तानपुर मोहल्ला निवासी आकाश केसरवानी उसका भाई दोनों बाइक लेकर सभागंज की ओर जाते दिखे। पुलिस ने पीड़ित शुभम यादव की तहरीर पर आकाश और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...