जहानाबाद, मार्च 5 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के घोसी बाजार स्थित अंबेडकर चौक के समीप से हुई बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार युवक शिवपूजन मांझी को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया कि पुलिस बाइक चोरी के मामले में युवक को टेहटा से गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस युवक के बताएं निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...