अररिया, अक्टूबर 12 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत के डुमरिया दुर्गा मंदिर परिसर से चोरों द्वारा बाइक चोरी मामले में नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलासी पंचायत के वार्ड संख्या 10 डुमरिया गांव के निवासी प्रदीप कुमार पिता गुलाब मंडल अपनी ग्लैमर मोटरसाइकिल बाइक रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 39 एन 8687 लेकर पूजा करने रेवाही डुमरिया गया हुआ था। जब वह वापस लौटा तो बाइक वहां पर नहीं था। काफी खोजबीन करने पर बाइक नहीं मिलने पर थाना में आवेदन दिया। इस संदर्भ में संजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बाइक की खोज हुई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...