कोडरमा, जुलाई 5 -- कोडरमा। झुमरी तिलैया में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ जारी है। हालांकि, पुलिस की ओर से इस मामले में अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। मालूम हो कि गुरुवार सुबह झुमरीतिलैया के जैन मंदिर के पास से एक युवक की बाइक चोरी कर ली गई थी। युवक मंदिर में पूजा करने गया था, इसी दौरान चोर बाइक लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिससे पुलिस को त्वरित सुराग मिले। चर्चा है कि जांच टीम शुक्रवार को बिहार के नवादा जिले के कुछ गांवों में छापेमारी की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...