मोतिहारी, दिसम्बर 9 -- मोतिहारी। शहर के बलुआ टाल से बाइक चोरी करते एक बदमाश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश बार-बार बयान बदल रहा है। पुलिस की पूछताछ में उसने कई अहम सुराग दिया। इसके आधार पर नगर थाना की पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक और बदमाश को बाइक चोरी के मामले में पकड़ा गया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है। साथ ही उनकी निशानदेही पर अन्य चोरी की बाइक की बरामदगी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने क्या खुलासा किया है, पुलिस बताने से परहेज कर रही है। बताया जाता है कि बलुआ टाल स्थित एक मॉल के समीप बदमाश बाइक चोरी कर रहा था। इस दौरान लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया तथा मारपीट करना शुरु कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्त...