जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- जमशेदपुर। भालूबासा में बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने बारीडीह बस्ती निवासी अमित कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने अबतक बाइक को बरामद नहीं किया है। दरअसल, 12 दिसंबर को भालूबासा से एक बाइक की चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में सीतारामडेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जांच में पुलिस ने पाया कि टिंकू लाल और अमित ने बाइक चुराई है। टिंकू लाल को सिदगोड़ा पुलिस ने पूर्व में ही ब्राउन शुगर के मामले में जेल भेज दिया था, जबकि पुलिस अमित की तलाश कर रही थी। अमित के अनुसार, बाइक टिंकू के पास है। अब पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...