जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- जमशेदपुर। धतकीडीह में हुई बाइक चोरी की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार देर शाम पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया है। चोरी की यह वारदात सोमवार रात 11.41 बजे हुई थी, जिसमें फुटेज में एक युवक मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर कुछ ही मिनटों में बाइक लेकर फरार होता दिखा था। शिकायतकर्ता मोहम्मद मेहफूज़ आलम ने बताया कि मंगलवार तड़के नमाज़ पढ़ने मस्जिद जाते समय उन्होंने बाइक गायब देखी। इसके बाद उन्होंने आसपास खोजबीन की और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली, जिसमें पूरी घटना कैद मिली। चोरी हुई मोटरसाइकिल उनके मित्र शेख असगर अली की थी, जो सऊदी अरब जाने से पहले उपयोग के लिए उन्हें देकर गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...