किशनगंज, अप्रैल 26 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज पुलिस द्वारा बहादुरगंज पुलिस के सहयोग बीते दिनों चोरी हुई बाइक संग आरोपी को दबोचा है। दूसरे आरोपी की तलाश में ठाकुरगंज पुलिस जुटी हुई है। आरोपी का नाम बरसातु (41) बहादुरगंज बाभनटोली निवासी है। उसके दूसरे साथी का नाम दिलशाद मोहम्मद, नगर निवासी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बीते दिनों गलगलिया थानाक्षेत्र कुम्हारटोली निवासी मुजाहिद आलम दावत में रूईधासा ननकार आए थे। लेकिन उनकी मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत ठाकुरगंज थाने में की थी। जिसके बाद टोला प्लाजा में दो व्यक्ति पीड़ित के बाइक ले जाते दिखा। जिसके बाद ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार व पुलिस बल की टीम गठित की गई। बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशीकांत कुमार के सहयोग से आरोपी के...