रुडकी, मई 16 -- पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिरान कलियर नई बस्ती निवासी शाहरूख ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 14 मई को उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाइक वहां से गायब थी। आसपास तलाश करने पर जब कुछ पता नहीं चल पाया तो पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...