गोंडा, दिसम्बर 4 -- खरगूपुर, संवाददाता। मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहलवारा बलरामपुर निवासी छोटू चौहान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रविवार को देसी शराब ठेका रामनगर झिन्ना थाना खरगूपुर के पास बाइक खड़ी कर वह सामान खरीदने लगा। सामान लेकर जब बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की। गुरुवार को उपनिरीक्षक शेषनाथ पांडे, पप्पू सिंह, दयाशंकर और महताब खां की टीम ने भवन कुमार दूबे पुत्र कनक राम और श्रीपाल दुबे पुत्र अलखराम निवासी मर्दनपुरवा मधवा नगर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय के सुपुर्द किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...