नोएडा, जून 7 -- पूरे एनसीआर में देता था वारदात को अंजाम आरोपी के पास से चोरी की दो बाइक बरामद रबूपुरा, संवाददाता। एनसीआर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की गई। इससे पहले आरोपी बाइक चोरी के मामलों में छह बार जेल जा चुका है। शुक्रवार रात को गश्त के दौरान पुलिस टीम ने चामुंडा मंदिर के पास संदिग्ध बाइक सवार को रोककर पूछताछ की। बाइक के कागजात मांगने पर युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसपर पुलिस को शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाइक को उसने तीन दिन पहले कस्बा दादरी से चोरी किया था। छानबीन करने पर आरोपी की पहचान 29 वर्षीय अनुज पुत्र धर्मपाल, निवासी ग्राम पावी, ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद के रूप में हुई। फिलहाल वह रेलवे...