कन्नौज, नवम्बर 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित एक शोरूम के बाहर से बाइक चोरी चली गई थी। काफी प्रयास के बाद भी उस समय मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। आखिरकार 50 दिन बाद कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला सराफान निवासी आशीष कुमार पुत्र भैयालाल ने बताया कि 20 सितंबर की शाम करीब 4 बजे उसकी बाइक नगर के मध्य स्थित पेट्रोलपंप के पास एक शोरूम के बाहर से चोरी चली गई थी। उसने उसी दिन पुलिस को बाइक चोरी की सूचना देने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। लंबी कवायद के आखिरकार 50 दिन बाद पुलिस ने उसकी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...