गोपालगंज, मई 6 -- उचकागांव, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के साथी गांव में हुई बाइक चोरी के मामले में 24 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार, सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के जामो बाजार निवासी रंजीत कुमार कुशवाहा साथी गांव स्थित अपने ससुराल श्री कुमार सिंह के घर बारात में शामिल होने के लिए बाइक से आए थे। बारात में शामिल होने के बाद जब वे अपनी बाइक देखने गए, तो वह मौके से गायब थी। काफी तलाश के बाद भी जब बाइक का कोई सुराग नहीं मिला तो पीड़ित रंजीत कुमार कुशवाहा के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...