दरभंगा, नवम्बर 18 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात गांव में बहन के पास गये भाई का दरवाजे पर से मोटर साइकिल चोरी हो गई।जानकारी के अनुसार जगहट्टा गांव निवासी लाल सहनी के पुत्र बिरजू सहनी का साइन एसपी बाइक घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात गांव से शनिवार की रात करीब 10 बजे के बीच चोरी हो गई। इस संदर्भ में उन्होंने एक प्राथमिकी घनश्यामपुर थाना में दर्ज करवाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...