लखीमपुरखीरी, मई 15 -- गोला गोकर्णनाथ। शहर के एक मैरिज लॉन से चोरी हुई बाइक के मामले में पुलिस ने बाइक स्वामी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के ग्राम गुरई ताजपुर निवासी मंगूलाल पुत्र प्रभुदयाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 10 मई को भुसौरिया स्थित एक मैरिज लॉन में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से आया था। रात लगभग साढे 11 बजे भीरा निवासी विनोद कुमार पुत्र रामकुमार उसकी बाइक की लॉक तोड रहा था। मना करने पर वह गाली गलौज करने लगा। इसी दौरान भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बारा निवासी महेश कुमार पुत्र नंदराम व कोतवाली सदर के ग्राम सैंधरी निवासी सूरज आ गये और उसे बातो में उलझाये रखा। इसके बाद वह कुछ देर के लिए हट गया जब वह वापस आया तो बाइक गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज में उक्त लोग बाइक ले जाते दिखाई दिये। पु...