सहरसा, नवम्बर 17 -- सहरसा, पतरघट थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी सोनु कुमार ने बीआर 19 वी 8956 बाइक जेल गेट समीप चोरी करने का रिपोर्ट दर्ज कराया है।सौरबाजार थाना क्षेत्र के भपटिया निकल मो कुद्दुस की बाइक बीआर 43आर 3050 अनुमंडल कार्यालय परिसर से चोरी हो गई।सदर थाना क्षेत्र के हकपाडा निवासी प्रकाश कुमार की बाइक बीआर 50 आर 3242 हवाई अड्डा समीप से चोरी हो गई। पीडितों के आवेदन पर सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है और कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...