शामली, जुलाई 18 -- थाना भवन क्षेत्र के गांव नौजल निवासी किसान यशवीर सिंह पुत्र राम सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को वह अपने खेत पर गया था। खेत पर पहुंचने के बाद उसने अपनी बाइक अपने खेत के पास एक स्थान पर खड़ी कर दी और खेत में काम करने चले गए। जब वह कुछ देर बाद वापस लौटे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी। यशवीर सिंह ने आशंका जताई है कि अज्ञात चोर उनकी बाइक चोरी करके ले गए हैं यशवीर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बाइक चोरी का मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है जल्दी ही चोर से बाइक बरामद कर खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...