रुडकी, अक्टूबर 8 -- दिनदहाड़े चोरों ने एक युवक की बाइक चोरी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्राम बुक्कनपुर, लंढौरा निवासी मोहम्मद ताबिश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच अक्टूबर को दोपहर करीब 02:30 बजे वह मोहल्ला पीरगढ़ी में बड़ी पानी की टंकी के पास आया हुआ था। उन्होंने अपनी बाइक को वहीं खड़ा किया था। कार्य समाप्त कर जब वह वापस लौटे तो पाया कि उनकी बाइक वहां से गायब थी। पीडित ने तुरंत आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक व्यक्ति उनकी बाइक लेकर फरार होता हुआ कैद हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच प...