रुडकी, सितम्बर 19 -- क्षेत्र में चोरी हुई बाइक के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया गया है। भगवानपुर चंदनपुर निवासी अनुज कुमार ने 12 सितंबर की रात को बाइक को अपने घर के सामने खड़ा किया। सुबह उठे तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उनके घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी घटना को कैद कर लिया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि टीम ने संदिग्धों पर नजर रखी और रुड़की बाईपास रोड के आसपास गहन पेट्रोलिंग की। गुरुवार की देर रात को चेकिंग के दौरान ग्राम तेलीवाला निवासी परवेज उर्फ सोनू को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...