मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुरौल। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली खादी भंडार इलाके में मंगलवार की रात सकरा पुलिस ने छापेमारी कर बाइक चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मारकन चौक के निकट से पांच साल पहले बाइक की चोरी हुई थी। मामले में रिक्की कुमार आरोपित था। सकरा के प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि आरोपित पांच साल से फरार था। पूर्व में मिठनपुरा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ रिक्की को गिरफ्तार किया था। मारकन से चोरी गई बाइक मामले में वह फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...