मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- बंदरा। गायघाट थाने के मैठी गांव से पीयर पुलिस ने टोनी कुमार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि करीब छह माह पहले बरियारपुर में रावण दहन के दौरान बाइक चोरी की हुई थी। मामले को लेकर बाइक मालिक ने केस दर्ज कराया था। उस दौरान पुलिस ने टोनी को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। टोनी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...