उन्नाव, जनवरी 22 -- उन्नाव। रेलवे स्टेशन के पास बुधवार दोपहर युवक बाइक चोरी कर भाग रहा था। तभी जानकारी होने पर लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सदर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, आरोपित पर पहले से कई मुकदमें दर्ज है। कोतवाली पुलिस के अनुसार लखनऊ थाना सुशांत गोल्फ सिटी के हसनपुर खेवली गांव निवासी राजन उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र रवि दोपहर रेलवे स्टेशन के पास से खड़ी बाइक चोरी कर भाग रहा था। इसी दरम्यान बाइक मालिक व लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उसे सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर कोर्ट भेज दिया। यहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...