मधेपुरा, जून 7 -- शंकरपुर। बेहरारी पंचायत के कोल्हुआ वार्ड 10 निवासी विजय मुखिया ने मोटरसाइकिल चोरी किए जाने की थाने में शिकायत की है। उन्होंने कहा कि 30 मई को वह अपने घर से गाढ़ा चौक जा रहा था। जीतपुर पुल के पास परसा निवासी मंगल ठाकुर मिला। उसने रुकने को कहा। बोला कि वह भी गाढ़ा चौक जाएगा। इसके बाद वही मोटरसाइकिल चलाने लगा। विजय मुखिया गाड़ी से उतरकर उसका इंतजार करने लगे। काफी देर बीतने के बाद भी मंगल ठाकुर नहीं लौटा। विजय ने आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। प्रभारी थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...