नोएडा, नवम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा। बीटा-टू कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को नट मढैया गोलचक्कर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की तीन बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान विकास व दीपक निवासी गांव भोगपुर और अमित निवासी अमापुर अलीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी बाजार में खड़ी बाइक को चोरी करते थे। पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट बदल देते थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...