मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक शातिर को पकड़ा गया है। वह सरैयागंज टावर स्थित नूनफर मोहल्ले का रहने वाला है। नगर थाने पर उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपित पूर्व में नगर और मिठनपुरा से बाइक चोरी मामले में जेल जा चुका है। जमानत पर निकलने के बाद वह फिर से बाइक चोरी करने लगा था। शहर में बाइक चोरी करने वाले अन्य शातिरों के संबंध में उससे जानकारी ली जा रही है। साथ ही उसके निशानदेही पर पुलिस की एक विशेष टीम कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...