देवघर, दिसम्बर 15 -- मधुपुर प्रतिनिधि अनुमंडल के पालोजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटी गांव निवासी अशोक रजक के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के विरूद प्राथमिकी दर्ज की है। बाइक मालिक ने पुलिस को बताया कि उनकी बाइक चोरों द्वारा मधुपुर कोर्ट के सामने से चुरा ली गयी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पालोजोरी से अपनी बाइक हीरो स्प्लेंडर जेएच-04-वी/1847 लेकर मधुपुर कोर्ट जरूरी काम से आए थे। गाड़ी कोर्ट के बाहर खड़ी कर कोर्ट के अंदर अधिवक्ता परिसर में प्रवेश किया। कोर्ट जाने के लिए गुमटी में वकालतनामा आदि कागजगात खरीद रहा था। केस संबंधित दस्तावेज खरीदकर वापस लौटे, उसी बीच अज्ञात चोर द्वारा बाइक का लॉक तोड़कर चुरा ले गए। गाड़ी जहां खड़ी की थी, वहां पर नहीं थी, काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी ...