देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर के खुशी दत्त द्वारी लेन, वार्ड संख्या 28 निवासी ब्रजेश कुमार मिश्रा घर के सामने से खड़ी बाइक चोरी कर ली गई है। उन्होंने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। शिकायतकर्ता के अनुसार घटना रविवार दोपहर की है। ब्रजेश मिश्रा ने पुलिस को बताया कि अपने घर सामने गाड़ी खड़ी कर घर के समीप स्थित मंदिर में पूजा के लिए गए थे। दोपहर लगभग 3 बजे जब वह मंदिर से पूजा कर घर लौटे, तो उनकी मोटरसाइकिल अपने स्थान पर नहीं मिली। आसपास के क्षेत्र में गाड़ी की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद उन्होंने नगर थाना पहुंचकर चोरी की प्राथमिकी अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...