गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- गाजियाबाद। साईं उपवन में सफाई करने वाले व्यक्ति की बाइक चुराते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को सौंप दिया। विकलांग कॉलोनी निवासी मोनू साईं उपवन में सफाई करते हैं। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में बाइक खड़ी कर काम में जुट गए। इसी दौरान देखा कि एक लड़का बाइक नंदग्राम अंडर पास की तरफ ले जा रहा। शोर मचाने पर एक युवक ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम अंकुश निवासी विकलांग कॉलोनी बताया। पीड़ित ने आरोपी को पुलिस के हवाले करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...