गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- लोनी। दिल्ली से चोरी बाइक को पीड़ित ने थाना ट्रॉनिका सिटी में आरोपी के साथ बरामद कर लिया। नॉर्थ घोंडा निवासी मोहम्मद नदीम ने बताया कि पांच दिसंबर 2025 को उनकी बाइक घर के सामने से चोरी हो गई थी। थाना भजनपुरा में रिपोर्ट दर्ज करा वह बाइक की तलाश कर रहे थे। आठ दिसंबर की रात करीब 11 बजे ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र स्थित खुशहाल पार्क में एक युवक उनकी बाइक के साथ खड़ा मिला। वह पहुंचे तो बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी और आरसी में लिखे चेसिस और इंजन नंबर से इसका मिलान किया और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम खुशहाल पार्क निवासी समीर बताया। बाइक व आरोपी को लेकर वह थाना थाना ट्रोनिका सिटी पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...