पूर्णिया, अगस्त 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाइक चुराते एक चोर को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से एक मास्टर चाबी भी बरामद किया है। मामला सहायक खजांची थाना के सज्जाद मस्जिद के समीप का है। आरोपी की पहचान केनगर थाना के गोकुलपुर निवासी नरेश मेहता के रूप में हुई है। सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि दिवा गश्ती पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...