हाजीपुर, जून 9 -- महुआ। बाइक चुराते हुए एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। यह घटना सोमवार की शाम महुआ थाना के बिरना लखनसेन बोतला चौक हाट में हुई। बाद में लोगों ने पुलिस को बुलाकर चोर को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि उक्त हाट में एक व्यक्ति बाइक लगाकर सब्जी खरीदने गया था। इस बीच चोर उसकी बाइक को चुराने की कोशिश करने लगा। जिसे लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। बुढ़िया माई पूजन को पहुंचे श्रद्धालु महुआ। महिलाओं के लिए आस्था और भक्ति का प्रतीक हरौली का बुढ़िया मैया पूजन के लिए सोमवार को महुआ से काफी संख्या में महिला श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने माई को एक चुटकी सिंदूर चढ़ा कर घर परिवार में सलामती के लिए मन्नत मांगी। यह स्थान जेठ दशहरा से लेकर सावन पूर्णिमा तक दो महीने प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को महिलाओं की भीड़ से गुलजार रहता है। वैशाली जिला ह...