आरा, मई 19 -- सहार, संवाद सूत्र। चौरी थाना क्षेत्र दुल्लमचक गांव से पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराते तीन लड़कों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार गांव के बधार में एक किसान अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर कार्य कर रहा था। तभी तीन की संख्या में रहे युवकों ने उसकी बाइक चुरा ली। हालांकि बाइक स्वामी ने चोरी कर रहे युवकों की संदिग्धता को भांपते हुए हल्ला मचा दिया। इससे ग्रामीणों ने सभी युवकों को धर दबोचा। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर थाना ले आई। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों आरोपित सहार थाने के खड़ाव के हैं, जो नाबालिग है। इन पर मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...