देवघर, अगस्त 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना के बगडुब्बा गांव निवासी 20 वर्षीय अंकित यादव, पिता राजेन्द्र प्रसाद यादव ने थाना में आवेदन देकर एक नामजद व तीन अज्ञात बदमाशों पर मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिक्र है कि 19 अगस्त शाम 7 बजे वह अपना हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल जेएच-15-डब्लू-0317 से अपने भाई का ससुराल दुमका जिला के सरैयाहाट थाना अंतर्गत सलमडा जा रहे थे । जैसे ही वह मोहनपुर थाना के बलथर पहुंचे तभी दो मोटरसाईकिल अपाचे पर सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर चलती गाड़ी से चाबी छीन लिया। जिससे संतुलन बिगड़ गया और सामने सड़क किनारे लगे रोड सेफ्टी के बोर्ड से टकरा गया। जिसके कारण वह सड़क पर गिर गया। उसी दौरान मुकेश कुमार यादव एवं अज्ञात तीन व्यक्ति ने मिलकर मारपीट करते हुए उसके पॉकेट में रखा 12 हजार रुपए ...