संतकबीरनगर, जून 15 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी एक व्यक्ति 29 मई को तेज रफ्तार वाइक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया था। इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गई। परिजन की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बाइक के चालक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है। बालमपुर गांव निवासी प्रहलाद पुत्र बुद्धिराम ने बताया कि बीते 29 मई की सुबह 6 बजे उसके पिता बुद्धिराम पुत्र पांचू खेत में जा रहे थे। उसी दौरान पिता गांव स्थित अंबेडकर पार्क के समीप पहुंचे थे तो बालमपुर गांव निवासी नीरज पुत्र लालचन्द्र नामक युवक अपनी पल्सर बाइक से काफी तेज रफ्तार पहुंचा और पिता को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पिता बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गए और गिर पड़े। डाक्टरों की सलाह पर उनका गोरखपुर मेडिकल कालेज में ...