नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। यमुनापार के नंद नगरी इलाके में एक बाइक सवार ने जांच कर रहे ट्रैफिक पुलिस के हवलदार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हवलदार बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गया। जख्मी हालत में पीड़ित हवलदर को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही है। घायल हुआ ट्रैफिक हलवदार अमित कुमार मूल रूप से यूपी के बागपत का रहने वाला है। घायल अमित कुमार ने बताया कि वह रविवार शाम टीम के साथ भोपुरा बॉर्डर के पास तैनात था। शाम करीब साढ़े पांच बजे बगैर नंबर प्लेट और बिना हेलमेट के बुलेट सवार युवक को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने अमित को टक्कर...