लखीमपुरखीरी, जून 16 -- महेवागंज, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र में पलिया हाईवे पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को रौंद दिया और कार सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार सवार मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया है। सोमवार की दोपहर लखीमपुर की तरफ से एक डिजायर कार भीरा की तरफ जा रही थी। कस्बे के आगे ज्ञानपुर के पास कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंदती हुई सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे में भीरा थाना क्षेत्र के बिजुआ निवासी बाइक सवार युवक उस्मान गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए और मौके से फरार हो गये। हादसा देख मौके पर राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने सूचना पुलिस...