भदोही, नवम्बर 4 -- भदोही, संवाददाता। शहर के मर्यादपट्टी-उमरी गाजीमियां रौजा के पास ई-रिक्शा सवार मनबढ़ों ने बाइक सवार को पीट दिया। मामले से कोतवाली पुलिस को पीड़ित ने अवगत कराया। चार आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शहर के मर्यादपट‌्टी मौर्या बस्ती निवासी शिव शंकर ने तहरीर में कहा कि वह दो नवंबर की शाम को बाइक से घर की ओर जा रहे थे। गाजीमियां मजार के पास टोटो पर बैठे आरोपितों ने गालियां दीं और मारपीट किया। जबकि उन्होंने टोटो को बीच सड़क पर खड़ा किया था, उसे हटाने के लिए कहने पर विवाद किया। उसके बाद फिर दोबारा आरोपितों ने अपनी बस्ती के पास मारपीट किया। शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि इमरान, इरफान, रफीक, रईस निवासी मर्यादपट्टी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 115 (2), 352, 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ह...