हरदोई, नवम्बर 17 -- शाहाबाद। मोहल्ला बजरिया में सोमवार को सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर घायल हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घायल को अस्पताल पहुंचाया। मोहल्ला बजरिया निवासी 45 वर्षीय माया देवी पत्नी महिपाल सड़क पार कर रही थीं। तभी पाली से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने बजरिया मोड़ के पास उन्हें टक्कर मार दी। घटना से गुस्साए लोगों ने बाइक सवार युवक को पकड़ जमकर पीटा। भीड़ ने पुलिस को सूचना दी और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। तभी बाइक चालक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान...