शामली, फरवरी 23 -- गांव मवी निवासी सादिक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पिता शाहिद सड़क बनाने व सफाई करने वाली कंपनी में काम करता है। 31 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे उसके पिता कैराना बाईपास पर सैफ्टी जोन में काम कर रहे थे। इसी दौरान सरफराज निवासी ईदगाह तेजी से बाइक चलाते हुए सैफ जोन में घुस गया तथा उसके पिता को टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत के चलते उसके पिता को करनाल रेफर कर दिया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...