भागलपुर, जुलाई 28 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो सड़क पर एक वृद्ध को बाइक चालक ने धक्का मार दिया। घटना रविवार सुबह की है। वृद्ध के परिजनों ने बाइक और चालक को अपने कब्जे में रख लिया और वृद्ध का इलाज करवाने की मांग कर रहे हैं। वहीं वृद्ध के कमर के पास चोट लगी है। पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन देने के बाद बाइक चालक और बाइक को पुलिस थाना लाने की बात कह रही थी। लोदीपुर पुलिस ने बताया कि वृद्ध को धक्का लगा है। आवेदन दिया गया है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...