बांदा, दिसम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता नरैनी थाने के महाराजपुर अंश रगौली भटपुरा निवासी जीवन लाल पटेल की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक राहुल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बताया कि दो दिसंबर की रात दस बजे उसने शराब के नशे में 20 वर्षीय छोटे भाई रामप्रकाश पटेल को टक्कर मार दी थी। उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया था। वहां इलाज चल रहा है। बाइक चालक राहुल सिंह ने इलाज कराने से भी मना किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...