विकासनगर, नवम्बर 7 -- सेलाकुई में जून माह में दो बाइकों में टक्कर हो गई थी। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। मृतक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि राधा सती पत्नी मनोज सती, निवासी ग्राम व पोस्ट ऑफिस राजावाला ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई भाऊवाला से राजावाला की तरफ जा रहा था। दूसरी तरफ से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके उसका भाई सड़क पर गिर गया। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां दो जुलाई को 2025 इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया कि अंतेष्टि आदि क्रिया में व्यस्त होने के कारण वह देर से तहरीर दे रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...