कौशाम्बी, जुलाई 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज के खल्लाबाद के समीप 18 जून को बाइक सवार ने सिंघिया निवासी बालकृष्ण साहू को टक्कर मार दिया था। बालकृष्ण साहू की बाइक से जोरदार भिड़ंत हुई थी। इससे बालकृष्ण को गंभीर चोटें आई थीं। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बालकृष्ण साहू की मौत हो गई थी। बालकृष्ण के भाई रामकृत साहू की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...