पलामू, दिसम्बर 29 -- हरिहरगंज , प्रतिनिधि। एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर नववर्ष को लेकर हरिहरगंज थाना के पास बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर सख्ती से वाहनों की जांच चल रही है। सोमवार को चेकपोस्ट पर ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर बाइक चालकों की जांच की गई। जांच में 11 बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि नववर्ष को लेकर चेकपोस्ट पर रोजाना वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। साथ ही होटल एवं रेस्टोरेंट में भी छामामारी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...