मुजफ्फरपुर, जून 15 -- औराई, एसं। बागमती तटबंध उत्तरी एवं दक्षिणी पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 27 हजार रुपये का चालान काटा गया। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि जिनके पास हेलमेट एवं बाइक का कागजात नहीं था। उनका चालान काटा गया है। इसके अलावा चारपहिया वाहनों की भी जांच की गई। उन्होंने कहा कि औराई, कटरा, रुन्नीसैदपुर, नानपुर व हथौड़ी समेत चारों थाने की सीमा पर बैरियर लगाकर चौकसी बढ़ाई जाएगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...