शामली, जून 6 -- गुरूवार को किसी कार्य से शामली आ रहे पानीपत निवासी एक युवक की बाइक चलाते समय अचानक हदय गति रूकने से बीच रास्ते में ही मौत हो गई। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। गुरूवार को हरियाणा के जनपद पानीपत निवासी 34 वर्षीय पवन किसी काम से शामली आया था। बताया जाता है कि जब वह बाइक पर सवार होकर झिंझाना नहर पटरी की ओर जा रहा था तो अचानक नहर पटरी पर उसके सीने में जोरदार दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पडा। आसपास मौजूद लोगों ने पवन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि पवन की हदय गति रूकने से मौत हुई है। पवन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...